सोनम गुप्ता के बेवफाई के चर्चे को कौन नहीं जानता होगा. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सोनम गुप्ता के बेवफाई को भूले नहीं थे की एक और नाम चर्चे में आ गया है. दरअसल इस बार दिल टूटे आशिकों ने बेवफाई की नई ब्रांड एंबेसेडर बनाया है प्रिया प्रकाश वारियर को. सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे 10, 500 और 2 हजार के नोट पर ‘प्रिया प्रकाश बेवफा है’ लिखा हुआ मिल रहा है.
#-
गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश केरल की रहने वाली हैं. पऔर अपने अपकमिंग फिल्म ‘Oru Adaar Love’ के एक गाने में अपने एक्सप्रेशन के चलते चेचे में हैं. उन्हें इंडियन क्रश भी कहा जाने लगा है. इस गाने को उनकी टीनएज स्कूल के लाइफ पर फिल्माया गया है.
Comments
comments