Home Sports-hi Cricket-hi IPL 2018- गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- ‘दिल्ली को जिता कर…’

IPL 2018- गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- ‘दिल्ली को जिता कर…’

gambhir will retire

कल यानी 7 अप्रैल से IPL 2018 का बिगुल बज जायेगा. सभी टीमें दहाड़ने के लिए तैयार हैं. वहीं दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने IPL से पहले एक बड़ा बयान देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया है.

दरअसल गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए गंभीर ने कहा,’मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल शुरू किया था, वहीं से इसे खत्म करूं, लेकिन खिताबी जीत के साथ’ इसके साथ ही गंभीर ने कहा, ‘हमारी टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया के 2 बार विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी हैं. इससे टीम को जरूर फायदा होगा। टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने को तैयार हैं.’

इसके बाद गंभीर ने खिलाडियों के प्रदर्शन को लेकर कहा,”कोई भी टीम खिताब तभी जीतती है जब टीम के सभी सदस्य अपना पूरा योगदान देते हैं. टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान का योगदान कम, खिलाड़ियों का ज्यादा योगदान होता है.

Comments

comments

Exit mobile version