अभी तक अगर आपको नया सिम खरीदना होता था तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वहीं आपको अगर नया सिम लेना हो तो उसके लिए आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि अब अगर आपके पास कोई भी आईडी हो तो उससे आप नई सिम खरीद सकते हैं.

sim with adhar card


दरअसल टेलिकॉम सचिव अरुण सुंदराजन ने बताया कि मोबाइल कंपनियों को तुरंत प्रभाव से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है ताकि आम लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. सरकार ने मोबाइल ऑपरेटर्स को निर्देश जारी कर कहा है कि वह सिम खरीदने वाले ग्राहकों की पहचान के लिए जरूरी नहीं कि आधार कार्ड ही लें. आधार की जगह वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी लिये जा सकते हैं.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के मोबाइल नंबरों को आधार से जोड़ने के फैसले पर सवाल उठा चुकी है. बता दें कि आधार कार्ड ना होने की वजह से एनआरआई और देश आने वाले विदेशियों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था. वो नई सिम खरीद नहीं कर पा रहे थे.