अगर आपके हौंसले बुलंद है तो आप किसी भी मंजिल को पा सकते हैं। इंडोनेशिया के एक फोटोग्राफर ने इस कहावत को पूरी तरह से चरित्रार्थ कर दिखाया है। फोटोग्राफर अचमद जुल्कारनैन के बारे में जान कर आप हैरत में पड़ जायेंगे। दुनिया के मशहुर फोटोग्राफरों में शुमार अचमद जुल्कारनैन के बचपन से हाथ-पैर नहीं है। जी हां..इस 24 वर्षीय फोटोग्राफर ने हाथ-पैर न होने के बावजूद पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रखी है।


Image Source

DZOEL नाम की कंपनी के मालिक है जुल्कारनैन। दुनिया की इस मशहुर फोटोग्राफी कंपनी के एक मात्र मालिक है अचमद जुल्कारनैन। यहां फोटों खिंचवाने के लिए आपको कई महिनों पहले अपाइनमेंट लेना पड़ता है।


Image Source

जुल्कारनैन अपने चेहरे और बिना हाथों वाली भुजाओं के सहारे से कैमरे को पकड़ते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की हाथ-पैर न होने के बावजूद जुल्कारनैन के कैमरे का बैलेंस कभी खराब नहीं हुआ।


Image Source

अचमद बिना हाथ और बाजुओँ के अपना लैपटॉप भी खुद ही चलाते हैं और अपनी फोटों को खुद ही एडिट भी करते हैं।


Image Source

अचमद जुल्कारनैन की माने तो कोई उन्हे कमजोर न समझें इसीलिए उन्होने इतना चैलेंजिग टास्क चुना है। आज जुल्कारनैन दुनिया के तमाम दिव्यांग लोगों के लिए एक प्रेरणा बने हुए हैं।


Image Source