लंबे बाल हर लड़की का सपना होता है। बालों को लंबा करने के लिए महिलाएँ हर तरकीब अपनाती है। लंदन में रहने वाली मैलगोरजाता कुलजाइक दुनिया की ऐसी पहली महिला होंगी जिन्हे कुदरत ने सबसे लंबे बालों का तोहफा दिया है। मैलगोरजाता की माने तो उनके बाल बचपन से ही काफी लंबे थे। वे अपने बालों की देखभाल के लिए विशेष ध्यान उनके बाल घुटने तक आते थे तो उन्होने अपने बाल पूरी तरह से काटना बंद कर दिया था। मैलगोरजाता कुलजाइक के अनुसार वह रोज शैंपू से अपने बाल धोती हैं और नारियल तेल लगाती हैं। यही उनके अच्छे बालों का राज है।


Image Source

कुलजाइक के बाल अब एडी तक लंबे हो चुके हैं। उनके बालों की लंबाई इतनी ज्याद है कि वह अपने बालों को कमर के चारों ओर लपेटकर गाउन का रूप भी दे देती हैं सोशल मीडिया पर अपने बालों की वजह से मैलगोरजाता काफी सुर्खियां बटोर रही है। अपने बालो की आर्कषक चोटियां बनाकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की वजह से इनके लाखों प्रशंसक है।


Image Source