विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर का पूरे देश में जी खोलकर स्वागत हो रहा है। 108 देशों को पछाड़ कर इस
सुंदरी ने पूरे भारत का नाम रोशन किया। हरियाणा के एक छोटे से गांव से आने वाली मानुषी के जीवन
से जुड़ी कुछ अनछुई बातें हम आपको बता रहे हैं।

* मिस इंडिया की तैयारी के चलते मानुषी छिल्लर को मीठा छोडना पड़ा


Image Source

* बचपन से ही बोल्ड मानुषी छिल्लर को कभी भी गुडे-गुडिया का शोक नहीं रहा


Image Source

* मानुषी हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी
अस्पताल खोलना चाहती हैं।


Image Source

* विश्व सुंदरी के अनुसार जब आप सपना देखना बंद कर देते हैं तो जीना बंद कर देते हैं और
अपने सपनों में उड़ान भरने का हौसला खो देते हैं। खुद पर भरोसे की क्षमता आपकी जिंदगी को
जीने लायक बनाती है।


Image Source

* मानुषी छिल्लर ने इस प्रतियोगिता के लिए अचानक पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग में हाथ आजमाया


Image Source

* मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद ब्यूटी विद ए परपज प्रोजेक्ट के तहत उन्हें मासिक धर्म
को लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का जिम्मा मिला। उन्होंने इसे प्रोजेक्ट
शक्ति नाम दिया और 20 गांवों की करीब पांच हजार महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाईं।


Image Source

* मानुषी के अनुसार मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड बनकर आप कुछ भी कर सकते हैं, सिर्फ बॉलीवुड
ही विकल्प नहीं है।


Image Source