Home Sports-hi Cricket-hi IPL 2018- चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, टीम का यह बेहतरीन गेदबाज नहीं...

IPL 2018- चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, टीम का यह बेहतरीन गेदबाज नहीं खेलेगा बाकी के मैच

csk injured player

दो साल बैन के बाद वापसी कर रही टीम चेन्नई सुपर किंग्स के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. पहले मैच में आखिरी ओवर में मैच को जिताने वाले केदार जाधव पुरे IPL से बाहर हो गए हैं तो दुसरे मैच में हरफनमौला सुरेश रैना भी चोटिल हो गए और दो मैच के लिए बाहर बैठा दिया गया है.


वहीं चेन्नई का अब एक और खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है. इस बार टीम के बेहतरीन गेदबाज एन्गिडीस को आईपीएल छोड़ अपने वतन वापस जाना पड़ा. दरअसल वेस्ट डरबन में रहने वाले एन्गिडी के पिता जेरोम एन्गिडी कमर के ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो सके और उनका निधन हो गया.


चेन्नई की टीम को पहले ही अपना होम ग्राउंड छिनने से मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. तीन खिलाड़ी के बाद अब चेनई के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई है. अब देखना होगा आने वाले मैचों में इनके जगह किन खिलाडियों को मौका मिलता है.

Comments

comments

Exit mobile version