Home Sports-hi Cricket-hi IPL2018- लांच हुआ राजस्थान रॉयल्स का एंथम सॉन्ग, आप भी देखिए

IPL2018- लांच हुआ राजस्थान रॉयल्स का एंथम सॉन्ग, आप भी देखिए

आईपीएल का बिगुल बज चूका है. सभी टीम अपनी अपनी कमर कास चुकी हैं. इस बार सभी टीम एक नए अंदाज से लबालब हैं. वहीं टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस बार अपने थीम सांग को नया रूप देकर पेश किया है. और फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.

इस एंथम का नाम ‘फिर हल्ला बोल’ है. 2साल के बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में वापसी की है. अपने फैन्स और प्रसंशकों का दिल जितने के लिए थीम सांग ‘फिर हल्ला बोल’ को तैयार किया है.

इस बारे में राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने कहा, “हमारा एंथम एकदम अनूठा है, जो राजस्थान के रंग और महक में डूबा हुआ है. ‘फिर हल्ला बोल’ एथंम हमारे उन प्रशंसकों के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल में वापस देखने के लिए इतना लंबा इंतजार किया है. अपने प्रशंसकों के साथ दोबारा जुड़कर हमें गर्व और खुशी हो रही है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें हमारा यह एथंम पसंद आएगा. आईपीएल में टीम की शुरुआत से पहले ही यह सबकी जुबां पर होगा.”

यहां देखें थीम सांग वीडियो–

Comments

comments

Exit mobile version