Home ENTERTAINMENT-hi शॉर्ट फिल्म लिफ्ट में नजर आयेगी आपको सच्चे प्यार की झलक

शॉर्ट फिल्म लिफ्ट में नजर आयेगी आपको सच्चे प्यार की झलक

एक उंची बिल्डिंग की लिफ्ट जिसमें अक्सर 22 वीं मंजिल पर एक लड़का और लड़की मिलते हैं। शुरुआत में कुछ झिझक के बाद दोनों में प्यार हो जाता है। थोड़े प्यार के बाद किसी नई लड़की की एंट्री से इस युवा जोडी में तकरार पैदा होती है और फिर से एक दुसरे से प्यार हो जाता है। प्यार को एक बेहद खुबसुरत तराने में पेश किया गया है लगभग 12 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में। एक सीधी से कहानी को कमाल की डॉयरेक्शन ने लोगों के दिल के नजदीक ला दिया। फिल्म जितनी खुबसुरती से शूट की गई उसे देखकर लगता है कि इस फिल्म के लेखक और निर्देशक इदा अली के अंदर कोई बड़ा डॉयरेक्टर छिपा है।

इस मूवी के कलाकारों ने अपने किरदार बहुत मजबूती के साथ प्ले किये हैं। फिल्म की युवा जोड़ी का लिफ्ट में रोमांस करना काफी लुभाता है। बाकी कलाकार भी सधे हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक सच्चे प्यार को दर्शाने वाली फिल्म है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग एक लिफ्ट के अंदर हुई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुसीबत के वक्त आपका सच्चा प्यार ही आपके काम आता है। तो, अगर आप भी लव और रोमांस से जुड़ी फिल्मों के शौकीन है तो यह शॉर्ट फिल्म आपके लिए एक कंप्लीट पैकेज है।


Source

Comments

comments

Exit mobile version