फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री निमरत कौर को तो आप जानते ही होंगे। वहीं अब निमरत कौर एक बार फिर अपने फैन्स से रूबरू होने वाली है। इस बार वो कोई फिल्म में नहीं बल्कि एएलटी बालाजी की वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
दरअसल एएलटी बालाजी की वेब सीरीज का नया ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसमे निमरत कौर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ये वेब सीरीज भारत की पहली महिला कॉम्बेट ऑफिसर की कहानी पर आधारित है।
यहां देखिये ट्रेलर-
2.5 मिनट के इस ट्रेलर में निमरत कौर कैप्टन शिखा शर्मा के रोल में दिख रही हैं। इस वे सीरिज में निमरत के अलावा अतुल कुलकर्णी, मनित जौरा, सुहैल नैय्यर, अक्षय ओबरॉय, समीर सोनी और अनूप सोनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये वेब सीरिज 26 जनवरी को रिलीज होगी।
एकता कपूर इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। वहीं इस सीरिज में जूही चावला रक्षा मंत्री के किरदार में नजर आएंगी। उनकी एक झलक ट्रेलर में भी दिखाई दी है। हिंदी के साथ ये सीरिज मलयालम, तेलुगु और तमिल भाषा में भी बनाई जा रही है।
Comments
comments