दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है. कभी कभी तो हमे यकीन ही नहीं होता की ऐसा भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही अजूबा एक फैमिली भी है जिसे देख आप आश्चर्य रह जायेंगे. ये फैमिली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चों में है.
दरअसल ये फैमिली कोई आम फॅमिली नहीं है बल्कि इनकी खासियत है इनकी लम्बाई. जी हां दोस्तों इनकी पहचान अपनी लंबाई के चलते पुरे देश भर में है. पत्नी पति के अलावा बच्चों की भी हाईट कम नहीं है. अगर सभी को आपस में जोड़ दिया जाए तो यह 26 फीट से भी ज्यादा हो जाती है.
दरअसल पुणे से सटे पिंपरी में रहने वाले कुलकर्णी परिवार को देश के सबसे लंबे कद के परिवार के रूप में जाना जाता है. इस परिवार में 4 सदस्य हैं. जिसमे घर के मुखिया 56 वर्षीय शरद कुलकर्णी हैं जिनकी लम्बाई 7 फीट 1.5 इंच है. वहीं इनकी पत्नी की हाईट 6 फीट 2.6 इंच लंबी हैं. खास बात यह है कि कुलकर्णी की दोनों बेटियों की भी लम्बाई 6 फीट हैं.
Comments
comments