बॉलीवुड सिंगर पापोन अपने एक गलत हरकत की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाना गाने और एंड टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में जज के तौर पर दिखाई देने वाले पापोन एक नाबालिग बच्ची को किस करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया जिसके लिए उनपर केस भी दर्ज किया गया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है. जिसमे उन्होंने कंटेस्टेंट सिंगर्स के साथ होली से पहले होली मनाते और गाते दिखाई दे रहे हैं. इस लाइव वीडियो में पापोन ने एक माइनर कंटेस्टेंट को किस किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

Image Source

papon molestation case
किस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को पापोन की इस हरकत के खिलाफ लेटर लिखा है. इस लेटर में वकील रानू भूयन ने शिकायत करते हुए लिखा है कि ‘मैं हैरान हूं कि सिंगर पापोन महांता ने होली का रंग लगाते हुए एक बच्ची को गलत तरीके से किस कर लिया. मैं वीडियो देखा है, पूरे देश से कई नाबालिग बच्चे इस शो में भाग ले रहे हैं. मैं बच्चों की सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर परेशान हूं.

यहां देखिये वो लाइव वीडियो–

Comments

comments