भारत पाकिस्तान का कोई भी मैच हो हमेशा हाई बोल्टेज रहता है. चाहे वह जूनियर टीम के साथ मैच हो या सीनियर के साथ. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां भारत की अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को 203 रन के बड़े अंतर से मात देकर फाइनल का टिकट कटा लिया है.

पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने का सपना तोड़ने के लिए भारत के दो खिलाड़ी का अहम योगदान रहा. ये कोई और नहीं स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज़ ईशान पोरेल.

shubhman gil match run

ये कोई पहला मौका नहीं है जब शुभमन गिल ने कोई आतिशी पारी खेली हो. बल्कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी मैचों में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सबको अपना फैन बना लिया है. आइये जानते हैं टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे बल्लेबाज़ शुभमन गिल के बारे में कुछ रोचक बातें…

shubhman gil match run

शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फजलिका में हुआ.

shubhman gil match run

अपनी बड़ी पारियां खेलने की काबिलियत की वजह से ही उन्हें मौजूदा अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया.

shubhman gil match run

2014 में शुभमन ने पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट में 351 रन की बड़ी पारी खेली थी.

shubhman gil match run

पंजाब के लिए अंडर-16 के अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ दिया था. शुभमन गिल को दो बार बीसीसीआइ के बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला। गिल ने ये अवॉर्ड 2013-14 और 2014-15 में अपने नाम किया.

shubhman gil match run

गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ ये सेमीफाइनल का मुकाबला था जिसे भारत ने पाकिस्तान को मात्र 69 रन पर ढेर कर दिया. इस मैच के हीरो रहे शुभमन गिल और गेंदबाज़ ईशान पोरेल. शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोक 102 रन की पारी खेली वहीं गेंदबाज़ ईशान पोरेल ने पाकिस्तान के बल्लेबाज को पस्त कर दिया और चार विकेट झटक लिए.