Home ENTERTAINMENT-hi इरफ़ान खान के साथ आए बॉलीवुड के तीन दिग्गज

इरफ़ान खान के साथ आए बॉलीवुड के तीन दिग्गज

irrfan khan

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक गंभीर बिमारी से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान इन दिनों लन्दन में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. इरफ़ान खान की फिल्म ‘ब्लैक मेल’ भी रिलीज को तैयार है. लेकीन अपनी बिमारी की वजह से इरफ़ान फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे.

image source- free press

वहीं इरफ़ान के साथ बॉलीवुड के तीनों खान आमिर, शाहरुख़ और सलमान एक साथ आने वाले हैं. और फिल्म का प्रमोशन के साथ करने वाले हैं. फिल्म डायरेक्टर अभिनव देव ने इस खबर की पुष्टि की. मिली खबरों के अनुसार इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग तीनों खानों के लिए ही आयोजित की जाएगी. इसके बाद तीनों एक साथ फिल्म का प्रमोशन करेंगे.


बता दें कि हाल ही में आमिर खान की हिट फिल्म ‘डेली बेली’ का भी निर्देशन करने वाले अभिनव देव ने ही इरफान के साथ ब्लैकमेल बनाई है. फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Comments

comments

Exit mobile version