Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi एक ही कप से कॉफी पीते दिखे सलमान और कटरीना, देखें वीडियो

एक ही कप से कॉफी पीते दिखे सलमान और कटरीना, देखें वीडियो

Salman-and-Katrina coffee

सलमान और कैटरिना के प्यार के चर्चे किसको नहीं पता. इन दोनों ने कभी अपनी बात सरेआम कुबूल नहीं की लेकिन देखने से तो यही लगता है कि प्यार अभी भी कोई कम नहीं है. कुछ ऐसा ही वाक्या एक इवेंट के दौरान देखने को मिला.

वीडियो में आप देख सकते हैं एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोनाक्षी सिन्हा जब मीडिया से बातचीत कर रही थीं उस वक्त सलमान कॉफी पी रहे थे तभी कैटरिना ने कॉफी लेने के लिए बोली और सलमान ने झट से अपनी कॉफी कैटरिना के तरफ बढ़ा दी. देखें वीडियो…

वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि अलग होने के बाद भी इस कपल के बीच प्यार और सम्मान बरकरार है.

Comments

comments

Exit mobile version