सलमान और कैटरिना के प्यार के चर्चे किसको नहीं पता. इन दोनों ने कभी अपनी बात सरेआम कुबूल नहीं की लेकिन देखने से तो यही लगता है कि प्यार अभी भी कोई कम नहीं है. कुछ ऐसा ही वाक्या एक इवेंट के दौरान देखने को मिला.
वीडियो में आप देख सकते हैं एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोनाक्षी सिन्हा जब मीडिया से बातचीत कर रही थीं उस वक्त सलमान कॉफी पी रहे थे तभी कैटरिना ने कॉफी लेने के लिए बोली और सलमान ने झट से अपनी कॉफी कैटरिना के तरफ बढ़ा दी. देखें वीडियो…
A cup of coffee shared with a friend is happiness tasted, they say, and well, we agree. @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif pic.twitter.com/RS3b5XkCPQ
— Pune Times (@PuneTimesOnline) March 24, 2018
वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि अलग होने के बाद भी इस कपल के बीच प्यार और सम्मान बरकरार है.
Comments
comments