लड़कियों के टाइट कपडें पहनने को लेकर काफी विवाद सुनने को मिलता रहता है. कभी कोई नेता विवादित बयान दे देता है तो कभी लड़कों द्वारा छेड़खानी का मामला. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकार आप दंग रह जायेंगे.
#-
#-
#-
जी हां दरअसल आये दिन टाइट कपड़े को लेकर देखते हुए इसपर कुछ लोगों ने लड़कियों के जवाब वो जानना चाहा. वीडियो में जब ये बात लड़कियों से पूछा गया कि वो टाइट कपड़े क्यों पहनती हैं तो उनका कहना था कि इससे उनकी फिटनेस का पता चलता है. वहीं कुछ लड़कियों का मानना है कि इससे लड़कों का अटेंशन हासिल करने के लिए करती हैं.
#-
#- सोशल मीडिया पर वायरल ये सवाल जवाब का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. लोग बड़े चाव से इसे देख रहे हैं. अब तक लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
#-
#-
#-
Comments
comments