Home ENTERTAINMENT-hi नवाजुद्दीन सिद्दकी में नजर आ रहा है बाला साहिब ठाकरे का अक्स

नवाजुद्दीन सिद्दकी में नजर आ रहा है बाला साहिब ठाकरे का अक्स

90 और 200 के दशक में मुंबई में मराठा और गैर मराठा को लेकर छिडी लड़ाई में जिस शख्स ने लोगों के दिलों पर अपनी एक छाप छोड़ी उनका नाम है बाला साहिब ठाकरे। शिवसेना परिवार के मुखिया के तौर पर बाला साहिब ठाकरे को बाल ठाकरे भी कह कर पुकारा जाता था। बाल ठाकरे एक कट्टर हिंदुवादी चेहरे के तौर पर पहचाने जाते हैं। अपनी मौत के कई सालों बाद 23
जनवरी 2019 को यही नेता एक बार फिर से पर्दे पर जीवंत हो उठेगा। बाल ठाकरे के जीवन पर एक फील्म बनाई जा रही है जिसका ट्रेलर आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस फिल्म में नवाजुद्दी सिद्दकी ने बाल ठाकरे का किरदार अदा किया है। बोम्बे का नाम मुंबई कराने से लेकर देश में मराठा और गैर मराठा की लड़ाई छेडने वाले बाल ठाकरे के रोल को नवाजुद्दीन
सिद्दकी ने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है।

बाल ठाकरे के जीवन पर बनी इस फिल्म के प्रोमो के शुरु में शिव सेना का लहराता हुआ झंडा दिखाया गया है। उसके बाद जलती हुई आग के पास एक रोता हुआ बच्चा दिख रहा है। इस टीजर में नवाजुद्दीन का लुक काफी पसंद किया जा रहा है। प्रोमो में नवाजुद्दीन सिद्दकी एकदम बाल ठाकरे के भीड़ का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं। नवाजुद्दीन का स्टाइल और डॉयलग डिलीवरी वाकई बाल ठाकरे की याद दिलाने वाली है।


Source

Comments

comments

Exit mobile version