बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल की आने वाली फिल्म ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर ये समझ आता है कि यह एक कॉमिडी-हॉरर मूवी है. फिल्म में मजेदार कॉमेडी सीन्स हैं. वहीं फिल्म में राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा मुख्य किरदार में हैं.
फिल्म में अभय एक गुंडे का रोल कर रहे हैं. जहा पर अभय रहते हैं वहीँ एक भूतनी को अभय से प्यार हो जाता है. फिल्म में आपको अभय के साथ गुदगुदाने मनु ऋषि भी नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद कुरैशी ने प्रड्यूस किया है जबकि इसका डायरेक्शन फराज हैदर ने किया है. यह फिल्म 20 अप्रैल 2018 रिलीज होगी.
यहां देखें, ‘नानू की जानू’ का ट्रेलर:
Comments
comments