नए साल की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड फिल्मे भी एक लाइन से रिलीज होने को बेताब हैं। साल के पहले महीने में ही कुल 9 बड़ी फिल्मे आने वाली हैं जिसमे से 4 आ चुकी हैं। इन चार में अनुराग कश्यप की ‘मुक्केबाज’, सैफ अली खान की ‘कालाकांडी’, विक्रम भट्ट की ‘1921’ और आशुतोष राणा की ‘उड़नछू’। आइये अब जानते है आने वाली 5 फिल्मों के बारे में।
#वोडका डायरीज
निर्देशक-कुशल श्रीवास्तव
कास्ट- के के मेनन, रायमा सेन
रिलीज डेट- 19 जनवरी
#-‘यूनियन लीडर’
निर्देशक- संजय पटेल
कास्ट- राहुल भट, टिलोटामा शोम
मजूदर की कहानी पर आधारित है यह फिल्म।
रीलीज डेट-19 जनवरी
#-‘पैडमैन ‘
निर्देशक- आर.बल्कि
कास्ट-अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे
फिल्म टिवकंल खन्ना की किताब पर आधारित है।
रीलीज डेट-26 जनवरी
#-‘अय्यारी’
निर्देशक- नीरज पांडे
कास्ट- मनोज वाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह, नसीरुद्दीन शाह , अनुपम खेर
ये एक क्राइम ड्रामा बेस्ड फिल्म हैं जो वास्तविक घटना पर आधारित है।
रीलीज डेट-26 जनवरी
#पद्मावत
निर्देशक- संजय लीला भंसाली
कास्ट- शाहिद कपूर, रनवीर सिंह, दीपिका पादुकोण
रिलीज डेट- 26 जनवरी
Comments
comments