एक समय था जब एक सिम लगभग 1500 रूपये तक का मिलता था. और एक समय अब आ गया है कि मोबाइल नम्बरों का अलग ही क्रेज है. लोग तरह तरह के नंबर रखने लगे हैं. लेकिन क्या आपको पता है मोबाइल का नम्बर भी आपका किस्मत खोल सकता है. जी हां आप भी अपने राशि के अनुसार अपना लकी नंबर खरीद सकते हैं. जानिए कौनसा है आपका लकी नंबर…
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए 4 तथा 7 नम्बर लकी माना जाता है. ऐसे में उन्हें ध्यान रखना चाहिए जब भी कोई नया नम्बर लें तो 4 और 7 का ध्यान रखें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए 5 और 8 लकी माना जाता है. ऐसे में उन्हें इन्हीं नम्बरों पर खरीदने से पहले ध्यान देना चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए 6 और 9 बहुत लकी माना जाता है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए 8 और 9 लकी माना जाता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए 2 और 4 लकी माना जाता है.
कन्या राशि
कन्या राशि जातकों के लिए 5 और 8 लकी माना जाता है.
तुला राशि
तुला राशि जातकों के लिए 7 और 1 लकी माना जाता है.
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों के लिए योगांक 4 और 5 लकी माना जाता है.
धनु राशि
इस राशि के जातकों के लिए योगांक 9 और 8 लकी माना जाता है.
मकर राशि
इस राशि के जातकों के लिए योगांक 4 और 9 लकी माना जाता है.
कुंभ राशि
इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 2 और 7 लकी माना जाता है.
मीन राशि
इस राशि के जातकोंं के लिए योगांक 6 और 8 लकी माना जाता है.
Comments
comments