आज के इस दौर में लखपति बनना कौन नहीं चाहता। लगभग सभी लखपति बनने का सपना देखते रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक भिखारी भी लखपति हो सकता है? सुनकर आश्चर्य जरुर हो रहा होगा लेकिन ये सच है। एक ऐसा भिखारी जो भीख मांगने के बावजूद वो लखपति है और उसके तीन-तीन बीवियां भी हैं।

गरीबी के कारण शुरू किया भीख मांगना 

दरअसल झारखंड में चक्रधरपुर के पोटका गांव का रहने वाला एक भिखारी गरीबी के कारण ही भीख मांगना शुरू किया और आज 30 हजार से भी ऊपर महीने की कमाई कर रहा है। खास बात यह है कि आस पास के लोग उसे लखपतिया भिखारी के नाम से बुलाते हैं। इसके अलावा इसका सिमडेगा में एक बर्तन की दुकान भी है तो कुछ लोग उसे छोटू बारिक के रूप में जानते हैं।

Beggar in India

पैरों से दिव्यांग
छोटू बारिक और लखपतिया भिखारी कहे जाने वाला ये आदमी पैर से दिव्यांग है। लेकिन 40 की उम्र में इतना कुछ मुकान हासिल कर लेना आसन काम नही है।

Bumppy_beggar

मार्केटिंग का बिजनेस
छोटू बारीक बताते हैं कि उनका मार्केटिंग का बिजनेस है और इनके निचले क्रम में 20 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। और तो और ये वेस्ट्रिज नाम की चेन मार्केटिंग कंपनी का मेंबर भी है हमेशा ये कोर्ट, टाई पहनकर मीटिंग अटेंड भी करता है।

लखपति होने के बावजूद भीख मांगना
सुनकर बड़ा अजीब लगता है इतना कुछ हासिल करने के बाद भीख मांगना। लेकिन छोटू बारीक हर रोज कई ट्रेनों में भीख मांगता है और अपने पास मोबाइल भी रखता है। वो एक बिजनेसमैन है जो कि बिना किसी पूंजी के भी लखपति बन गया।