रविवार को हुए IPL 2018 रोमांचक मुकाबले में से एक चेन्नई और पंजाब के बीच देखने को मिली. इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 4 रन से हरा दिया. धोनी ने मैच को जिताने के लिए आखिरी गेद तक डटे रहे लेकिन जीत उनसे 4 कदम दूर ही रह गई.
इस मैच में धोनी को कमर दर्द से भी जूझते दिखाई दिए. मैच के दौरान पत्नी साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी मौजूद थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जीवा ने पापा से हग करने की जीद करते हुए दिख रही है.
धोनी ने अपने सोशल एकाउंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किये इस वीडियो में जब धोनी मैच खेल रहे थे तो उसी दौरान जीवा अपने पापा को हग करना चाहती हैं. जीवा इस वीडियो में काफी क्यूट लग रही हैं. हालांकि मैच के बाद धौनी ने जीवा को गोदी में भी लिया.
देखें ये वीडियो–
मैच के बाद गोद में बैठी जीवा
Comments
comments