IPL 2018 का महाकुम्भ शुरू हो गया है. इस चकचौंध में जम कर छक्के और चौके के बरसात हो रहे हैं तो गेदबाज भी विकेट लेने में पीछे नहीं है. वहीं ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर भी फाइट शुरू हो गई है. बता दें कि करीब सात मैच बाद ऑरेंज कैप किसी दुसरे खिलाड़ी के पास गया है.
ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप के इस जंग में फिलहाल दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त के पास है. जबकि दुसरे नंबर पर हैदराबाद के केन विलिमसन मौजूद हैं. वहीं तीसरे पायदान पर लोकेश राहुल हैं.
पर्पल कैप
दूसरी तरफ पर्पल कैप के जंग में हर मैच में पासा पलट जा रहा है. पर्पल कैप पंजाब के एंड्रू टॉय के पास है जबकि दुसरे नंबर पर हार्दिक पंड्या हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बोल्ट.
Comments
comments