अपने बड़े बेटे रेहान के जन्मदिन के मौके पर हृतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हृतिक अपने और देश के बच्चों के लिए एक ख़ास एडवाइस देते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस वीडियो में हृतिक ने जो कुछ भी बोला है वो उन्होंने खुद ही लिखा है. कम समय में ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है.इस इंस्पिरेशनल वीडियो में रितिक बता रहे हैं कि ज़िन्दगी में आपको कई डर सताएंगे मगर, आपको उनका डटकर सामना करना है.
गौरतलब है कि रितिक के बड़े बेटे रेहान का 28 मार्च 2018 जन्मदिन था. रेहान अब बारह साल के हो गए हैं. और हर बार की तरह यह ख़ास दिन भी रितिक और उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन ने एक साथ, पूरे परिवार की मौजूदगी में मनाया. सुज़ैन की बहन फराह अली ने अपने सोशल साइट पर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां, रितिक, सुजैन और उनके छोटे बेटे रेदान समेत फराह के बच्चे भी मौजूद थे.
यहां देखिए वीडियो–
To all our sons and daughters and to the child within us all. Sharing something I wrote . ( headphones please) pic.twitter.com/e6eROF770t
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 28, 2018
Comments
comments