Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi ‘डर से मत डर’ रितिक ने बच्चों के लिए बनाया वीडियो, आप...

‘डर से मत डर’ रितिक ने बच्चों के लिए बनाया वीडियो, आप भी ज़रूर दिखाएं अपने बच्चों को

hrithik-roshan poem video

अपने बड़े बेटे रेहान के जन्मदिन के मौके पर हृतिक रोशन ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हृतिक अपने और देश के बच्चों के लिए एक ख़ास एडवाइस देते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो में हृतिक ने जो कुछ भी बोला है वो उन्होंने खुद ही लिखा है. कम समय में ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका है.इस इंस्पिरेशनल वीडियो में रितिक बता रहे हैं कि ज़िन्दगी में आपको कई डर सताएंगे मगर, आपको उनका डटकर सामना करना है.

गौरतलब है कि रितिक के बड़े बेटे रेहान का 28 मार्च 2018 जन्मदिन था. रेहान अब बारह साल के हो गए हैं. और हर बार की तरह यह ख़ास दिन भी रितिक और उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन ने एक साथ, पूरे परिवार की मौजूदगी में मनाया. सुज़ैन की बहन फराह अली ने अपने सोशल साइट पर इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां, रितिक, सुजैन और उनके छोटे बेटे रेदान समेत फराह के बच्चे भी मौजूद थे.

यहां देखिए वीडियो–

Comments

comments

Exit mobile version