Home Lifestyle-hi HEALTH-hi बाल भी बताते हैं कैसा है आपका व्यक्तित्व

बाल भी बताते हैं कैसा है आपका व्यक्तित्व

hair style show your nature

अभी तक आपने व्यक्ति के उठने बैठने, और चलने से उसके व्यक्तित्व का पता लगाते थे, लेकिन समुद्र शास्त्र के अनुसार आप व्यक्ति के बालों से भी उसके स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कि किसी व्यक्ति के बालों से उसके स्वभाव के बारे कैसे पता लगायें।

# पतले बाल-

पतले बालों वाले व्यक्ति हमेशा उत्तम स्वभाव के होते हैं। ये हमेशा उदार, प्रेमी, दयालु और संवेदनशील होते हैं।

# मोटे बाल –

मोटे बाल वाले लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं इसके अलावा इनकी उच्च जीवन शक्ति होती है।

# काले बाल –

काले बालों वाला इंसान हमेशा मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। ये हमेशा कर्मठ और विश्वास योग्य होते हैं।

# कम उम्र में बाल सफ़ेद –

जिनके कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगते हैं ऐसे व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होते हैं।

# सीधे बाल

जिनके बाल सीधे और सरल होते हैं आत्म संरक्षण और सरल स्वभाव के होते हैं।

# लहराते हुए बाल –

लहराते हुए बालों वाले व्यक्ति हमेशा विनम्र और सभ्य होते हैं। ये बहुत दयालु किस्म के भी होते हैं। इनके अन्दर कला प्रेम भी रहता है।

Comments

comments

Exit mobile version