लड़कियां बाहर से जितनी सरल दिखती हैं अंदर से उतनी ही उलझी रहती हैं. वहीं एक रिसर्च के मुताबिक़ 97 परसेंट लड़कियां झूठ भी बोलती हैं. लेकिन झूठ वो किसी साजिश से नहीं बल्कि कुछ सेल्फ रेस्पेक्ट के लिए बोलती हैं. तो आइये जानते है वो कौन कौन सी बाते है जिन्हे लड़कियां झूठ बोलती हैं.
खुश दिखने का दावा
‘द रिचेस्ट’ मैगज़ीन के अनुसार अगर लड़कियां दुखी हैं तो वो किसी के सामने अपने दुःख का दिखावा नहीं करती बल्कि उनके सामने खुश होने का दावा करती हैं.
स्पेस देने में झूठ
रिसर्च में दावा किया गया है कि हर लड़कियां यही चाहती हैं कि प्रेमी उन्हें टाइम दे बाते करें और साथ कही घूमने जाये। लेकिन अगर आप उन्हें टाइम नहीं दे पाते तो आपको इसकी शिकायत नहीं करती बल्कि शांत रहती हैं.
मेकअप का झूठ
आज के दौर में लड़कियां खाना भूल सकती हैं लेकिन मेकअप कभी नहीं। ऐसे में अगर उनसे कोई पूछ लेता है कि मेकअप करके आयी हो ? तो वह तपाक से झूट बोल देती हैं.
हां में हां मिलाना
लड़कियों को हां में हा मिलाने में कोई पीछे नहीं कर सकता। लड़कियां अक्सर हां में हां मिलाकर झूठ बोल जाती हैं और लोगों को पता भी नहीं चलता.
Comments
comments