Home Trending-hi फर्जी ख़बर रोकने के लिए फेसबुक ने बूम से मिलाया हाथ

फर्जी ख़बर रोकने के लिए फेसबुक ने बूम से मिलाया हाथ

facebook with boom

सोशल मीडिया फेसबुक पर चले रहे फेक न्यूज़ को रोकने के लिए कंपनी ने हरसंभव कोशिश में लगी हुई है. फेक न्यूज़ से आने वाले समय में अब किसी को नुकसान ना हो इसके लिए अब कंपनी ने बूम में साथ करार किया है. बता दें कि बूम फर्जी ख़बरों की पड़ताल करती है.

गौरतलब है कि फर्जी खबरों को लेकर चुनाव पर काफी असर दिखाई दिया था. चाहे वह इंडिया में हो या अमेरिका में. वहीं कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में फेसबुक ने बूम के साथ करार कर फर्जी ख़बरों से बचने के लिए हथकंडे अपना लिए हैं. बूम फेसबुक पर आने वाले अग्रेजी भाषा के समाचार की समीक्षा करेगी और उसके तथ्यों की जांच और प्रमाणिकता का मूल्यांकन करेगी.

फेसबुक ने इस तरह की पहल फ्रांस , इटली, नीदरलैंड , जर्मनी , मेक्सिको , इंडोनेशिया और अमेरिका में भी शुरू की है. बूम सोशल मीडिया या अन्य जगह चल रही खबरों के तथ्यों की जांच परख करके पता लगाती है कि वह फर्जी खबर है या नहीं.

Comments

comments

Exit mobile version