अगर आप ट्रडिशनल साड़ियां पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ये खबर आपके लिए है। जिंस, सूत
और शिफॉन की साड़ी के बाद इन दिनों मार्केट में डेनिम की साडियों का खासा क्रेज देखा जा
रहा है। बॉलिवुड के सितारे आये दिन किसी न किसी इवेंट में डेनिम की साड़ी में नजर आ रहे
हैं। डेनिम की इन साडियों की सबसे खास बात ये है कि इसमें बैक पॉकेट का आप्शन भी है।
इतना ही नहीं आप अपनी पसंद की डेनिम साड़ी के साथ मैच करती लेगिंग भी पहन सकती है।
यदि आप डब्ल पल्लू की साड़ी पहनने की शोकिन है तो साड़ी से मिलता जुलता एक दुपट्टा भी
ले सकती है। दरअसल मार्केट में मिल रही डेनिम साड़ी में बारह औंस से कम वजन वाले फैब्रिक
को यूज किया जा रहा है जिससे किसी भी महिला कैरी करने में आसानी हो।
कई पार्टिज में सोनम ने पैन्ट्स और डेनिम साड़ी के अलग-अलग लुक को अपनाया है और हर लुक में
सोनम बेहद खूबसूरत लग रही है।
शिल्पा शेट्टी डेनिम साड़ी को लेकर खासी एक्साइटेड नजर आती हैं। हाल ही में शिल्पा ने
अपनी साड़ी लुक का फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही
थी।
Comments
comments