दिन भर के भागदौड़ में व्यक्ति इतना थक जाता है कि शाम को घर पहुंचते ही उसका शरीर जवाब देने लगता है। फिर यही कोशिश रहती है कि जल्द से जल्द नींद आ जाये। नींद आने के लिए लोग तकियों का इस्तेमाल करने लगते हैं। कभी-कभी दो-दो तकियों का भी सहारा ले लेते हैं। लेकिन तकिया लगा कर सोना हमारे लिए कितना खतरनाक होता है ये शायद किसी को नहीं पता। तो चलिए आपको बताते हैं तकिया लगाकर सोने से किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

#- चेहरे की झुर्रियां

चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए अक्सर महिलाएं तकिये पर सिर रखकर सोती हैं । जो कि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि तकियों में जमे धूल, बैक्टीरिया चेहरे की इलास्टिसिटी को कम करके उसे रफ़ बना देते हैं।

Do not sleep with pillow

#- पीठ में दर्द

दिन भर एक ही चेयर पर बैठे ऑफिस में काम करते-करते कमर में दर्द आने लगतें है। ऐसे में लोग रात को सोते वक़्त तकियों का इस्तेमाल करते हैं ताकि आराम मिले सके, लेकिन ये तरीका गलत है। अगर आप बिना तकियों के आराम करेंगे तो वह ज्यादा फायदा करेगा।

Do not sleep with pillow

#- मेमोरी लॉस से बचें

अच्छी तरह नींद न आने के कारण सोते वक़्त भी हमारा दिमाग जागता रहता है जिससे हम बहुत जल्दी चीज़ों को भूलने लगते हैं। ऐसे में बिना तकिया के सोने से आप आराम की नींद सो सकते हैं। और अपने मेमोरी को भी बचा सकते हैं।

Do not sleep with pillow

#- गर्दन में मोच

कई बार तकिये की गलत डिज़ाइन या पोजीशन से गर्दन में मोच आ जाता है। जो 2 से 3 दिन तक परेशान करता है। ऐसे में बिना तकिये लगाए सोयें और मोच खाने से बचे।  खासकर बच्चों को तो तकिया कतई न लगायें।

Do not sleep with pillow

#- स्ट्रेस होता है दूर

गलत पोजीशन में सोने से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती, जिससे दूसरे किसी भी काम में हमारा मन नहीं लगता और इस कारण दिनभर तनाव बना रहता है।

Do not sleep with pillow