होली रंगों का त्योहार है जिसे हर साल फागुन के महीने में (मार्च) हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाते है. इस दिन लोग एक दुसरे के गिले शिकवे भुलाकर एक दुसरे को रंग लगाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि होली मनाने का तरीका भी अलग अलग जगहों पर अलग अलग है? अगर आपको नहीं पता तो पढ़िए….

उत्तर प्रदेश होली

उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर होली मनाने का तरीका अलग अलग है. अगर मथुरा, वृन्दावन की तरफ जाते हैं तो वहां लट्ठ मार होली देखने को मिलेगा. साल भर में एक ऐसा दिन भी आता है जब पत्नी अपने पति को डंडे से मारती हैं. इसके बाद आप अगर लखनऊ, वाराणसी इलाहबाद जाते है तो आपको होली का अलग जश्न देखने को मिलेगा. यहां लोग अबीर गुलाल और पानी से खेलते है और डीजे पर खूब नाचते हैं.

different types holi

different types holi

बंगाल की होली 

बंगाल की होली भी कम नहीं है. बंगाल में होली को ‘डोल यात्रा’ या ‘डोल पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन होली के दिन राधा और कृष्ण की प्रतिमाओं को डोली में बैठाकर पूरे शहर में घुमाते हैं और औरतें उसके आगे नृत्य करती हैं.

 

different types of holi

उतराखंड होली

उतराखंड में होली के दिन सभी पारंपरिक कपड़े पहनते हैं. सभी एक साथ मिल बैठकर समूह गान और नृत्य करते हैं. यहां होली बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती है.

different types holi

गोवा में होली

गोवा में होली को शिमगो या शिमगोत्सव कहा जाता है. इस दिन लोग वसंत का स्वागत करने के लिए रंग खेलते हैं और जुलुस निकालते हैं.

different types holi

बिहार की होली

बिहार की होली भी काफी मशहूर है. कहीं कहीं तो कीचड़ से भी होली खेली जाती. इस दिन फगुआ और जोगिरा गाने का रिवाज है. भांग खाकर लोग जम कर नाचते हैं. कुरता फाड़ होली भी बहुत फेमस है.

different types of holi

‘दुल्हंदी’ – हरियाणा होली

हरियाणा होली भी लट्ठ मार होली जैसी होती है. इस दिन यहां देवर, भाभी को रंगने की कोशिश करता है और बदले में भाभी देवर की लाठियों से पिटाई करती है. यहां होली को ‘दुल्हंदी’ भी कहते हैं.

different types of holi

पंजाब की होली

यहां पर होली पौरुष के प्रतीक पर्व के रूप में मनाई जाती है. पंजाब में होली को होला मोहल्ला कहा जाता है. इस अवसर पर, घोड़ों पर सवार निहंग, हाथ में निशान साहब उठाए तलवारों के करतब दिखा कर साहस, पौरुष और उल्लास का प्रदर्शन करते हैं.

different types of holi