Home Sports-hi Cricket-hi तो ये विस्फोटक बल्लेबाज हो सकता है कोलकाता टीम का कप्तान !

तो ये विस्फोटक बल्लेबाज हो सकता है कोलकाता टीम का कप्तान !

vivo ipl 2018 के लिए सभी टीम पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. टीम अपने अपने प्लेयर्स को लेकर उत्सुक हैं. इधर गंभीर के जाने के बाद कोलकाता टीम भी कप्तानी को लेकर उठ रहे सवाल पर ब्रेक लग सकता है और टीम के कप्तान क्रिस लीन को बनाया जा सकता है.

Images Source


जनवरी में हुए ऑक्शन में 9.5 करोड़ की मोटी कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज को ख़रीदा था. टीम की कप्तानी को लेकर जब क्रिस लिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ये जिम्मेदारी मिलती है तो उन्हें खुशी होगी.

Image Source

Vivo IPL 2018- कोलकाता नाइट राइडर्स टीम लिस्ट और मैच शेड्यूल

हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ कि टीम का कप्तान कौन बनेगा लेकिन कोच कालिस ने भी लिन को लेकर बात उठाई थी. फिलहाल आपको बता दें कि टीम में दिनेश कार्तिक और रोबिन उथप्पा जैसे शानदार और अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. तो ये देखना दिलचस्प होगा की टीम किसको कप्तान बनाती है.

यहां देखिये 2014 फाइनल मैच की हाईलाइट- 

Comments

comments

Exit mobile version