गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई है. ऐसे में आप अगर आप समर वकेशंस मनाने के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे है और जगह को सेलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेलेक्टेड जगह को बतायेंगे जहां घुमने के लिए परफेक्ट है.
मैक्लॉडगंज, धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
बच्चों के साथ घुमने के लिए धर्मशाला एक बेहतरीन जगह है. प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेती है. यहां आप बौद्ध मॉनेस्ट्री, खूबसूरत लैंडस्केप, पहाड़, झरने, लोक जीवन और हिमाचली खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
कॉर्बेट नैशनल पार्क, नैनीताल और मसूरी (उत्तराखंड)
गर्मियों के मौसम में वादियों के बिच रहना किसी खूबसूरत लम्हे से कम नहीं. उतराखंड इसके लिए बेस्ट जगह है.
कश्मीर (जम्मू-कश्मीर)
वादियों में जाने के लिए जम्मू कश्मीर भी जा सकते हैं. गर्मियों के मौसम में ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
मुन्नार, एल्लपी, कोचीन (केरल)
केरल को ‘गॉड्स ओन कंट्री’ कहा जाता है. घुमने के लिए केरल एक शानदार जगह है. केरल की पहचान यहां के हाउसबोट, बैकवॉटर्स और टी गार्डन से है.
दमन और दीव
पुर्तगाली कल्चर से भरा पड़ा दमन और दीव एक मनमोहक जगह है. अरब के तट पर बसा ये जगह काफी लोकप्रिय है. खूबसूरत बीच और चर्च इस जगह की पहचान हैं.
कुन्नूर (कर्नाटक)
चाय के बागानों की दूर तक फैली हरियाली और यहां-वहां डोलते बादलों के टुकड़े आपका मन मोह लेंगे.
गंगटोक (सिक्किम)
इस छोटे-से पहाड़ी शहर में आपको वह सबकुछ मिलेगा जिससे आपकी छुट्टियां यादगार बन जाएं. यहां पर मशहूर महात्मा गांधी मार्ग है, मॉनेस्ट्री हैं, बंजाखरी वॉटरफॉल है, चांगु लेक है और भारत-चीन बॉर्डर है जिसे हम नाथूला बॉर्डर कहते हैं.
Comments
comments