अगर आप भी घुमने के शौक़ीन हैं और आपके जेब में पैसे कम है तो चिंता करने की बात नहीं है। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घुमने के लिहाज से काफी सस्ता और किफायती है। यहां आप कम पैसों में घूम भी सकते हैं रह भी सकते हैं और खा भी सकते हैं।

#1-कसौली

शिमला के पास स्थित कसौली एक ऐसी जगह है जहाँ आप कम पैसों में प्रकृति के सौन्दर्य को देख सकते हैं। यहां आपको शिमला की तरह भीड़ भी नहीं मिलेगी।

kasauli-hill-station bumppy

#2-तवांग

कम बजट में तवांग भी अपने आप में स्वर्ग जैसा है। अरुणांचल प्रदेश में पहाड़ो के बिच सतही ये जगह बर्फ और हरियाली से भरा हुआ है।

Tawang_Monastery_(Tibetan_Buddhist)

#3- नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल की झील आखों से सुरमा चुरा लेती है। इससे आकर्षक नजारा कहीं नहीं देखने को मिलेगा। इस सर्दी के मौसम में बर्फ और पहाड़ जैसा नजारा देखना हो तो नैनीताल जाइये कम पैसो में बेहतरीन जगह है।

best place for travell

#4-लैंस डाउन

उतराखंड के गढ़वाल में स्थित इस पहाड़ी इलाके में सिर्फ भारत से ही नहीं यहां पूरी दुनिया से लोग घूमने के लिए आते हैं। बादलों से घिरा ये जगह आपका मन मोह लेगा। खास बात यहाँ सालभर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है।

best place for travell

#5- ऋषिकेश

विदेश का मजा अगर आप भारत में लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश जाइए यहाँ आपको लंदन ब्रिज देखने को मिल जायेगा। आप यहाँ कम बजट में अपने परिवार को वर्ल्ड टूर करवा सकते हैं।

best place for travell