अगर आप घुमने फिरने और शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए गोवा में पांच सबसे शानदार जगह हैं जहां शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है. इन स्थानों से आप अच्छी-अच्छी चीजें खरीद सकते हैं…
पेपरवर्क्स
गोवा की राजधानी पणजी में स्थित यह शॉप शपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां आपको कोस्टर, लैंप और जूलरी सब कुछ पेपर से बना मिलेगा.
आर्टजुना
गोवा में स्थित यह शॉप पुर्तगाल सभ्यता की चीजें अभी भी मिलती हैं. यहां अंदर हर एक कैफेटेरिया भी है.
द लिनन शॉप
घर में सजाने के लिए अगर सामना खरीदना चाहते हैं तो फिर द लिनन शॉप चले जाइये.
साशा शॉप
पणजी में ही स्थित साशा शॉप में आपको खूबसूरत लेदर के कपड़े बैग पर्स ले सकते हैं. बता दें कि यह शॉप गोवा की प्रख्यात लेखिका साशा मेंडिस की है.
सैटरडे नाइट मार्केट
नाम से इसके पता चल गया होगा कि सैटरडे नाईट को यहां मार्केट लगता हैं. इस दिन यहां एक मेला सा लगा रहा था . यहां आपको बेहतरीन मसालों की खुश्बू के साथ ही कपड़े और हैंडीक्राफ्ट्स के खूबसूरत आइटम मिल जाएंगे.
Comments
comments