Home News-hi Shopping Place- शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये पांच प्लेस

Shopping Place- शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये पांच प्लेस

best place in goa

अगर आप घुमने फिरने और शॉपिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए गोवा में पांच सबसे शानदार जगह हैं जहां शॉपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है. इन स्थानों से आप अच्‍छी-अच्‍छी चीजें खरीद सकते हैं…

पेपरवर्क्‍स

गोवा की राजधानी पणजी में स्थित यह शॉप शपिंग के लिए बेस्ट माना जाता है. यहां आपको कोस्‍टर, लैंप और जूलरी सब कुछ पेपर से बना मिलेगा.

आर्टजुना

गोवा में स्थित यह शॉप पुर्तगाल सभ्यता की चीजें अभी भी मिलती हैं. यहां अंदर हर एक कैफेटेरिया भी है.

Image Source

द लिनन शॉप

घर में सजाने के लिए अगर सामना खरीदना चाहते हैं तो फिर द लिनन शॉप चले जाइये.

साशा शॉप

पणजी में ही स्थित साशा शॉप में आपको खूबसूरत लेदर के कपड़े बैग पर्स ले सकते हैं. बता दें कि यह शॉप गोवा की प्रख्‍यात लेखिका साशा मेंडिस की है.

सैटरडे नाइट मार्केट

नाम से इसके पता चल गया होगा कि सैटरडे नाईट को यहां मार्केट लगता हैं. इस दिन यहां एक मेला सा लगा रहा था . यहां आपको बेहतरीन मसालों की खुश्‍बू के साथ ही कपड़े और हैंडीक्राफ्ट्स के खूबसूरत आइटम मिल जाएंगे.

Comments

comments

Exit mobile version