अगर आप Water Sports के शौक़ीन हैं और इस गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए प्लान बना रहे हैं तो तैयार हो जाइये. क्योंकि आज हम आपकों भारत की उन नदियों के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों के साथ जाकर Water Sports के खूब मज़े ले सकते हैं.
Ganga, Rishikesh
Water Sports की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम गंगा, ऋषिकेश का नजारा सामने आता है. यहां गंगा की लहरों में River Rafting का हर कोई दीवाना है. ऐसे में अगर आप भी Water Sports के लिए मन बना रहे हैं तो फिर ऋषिकेश निकल जाइये.
Image Source- The Ghumakkads
Zanskar River Of Ladakh
लद्दाख की सिन्धु नदी में Rafting करने का अपना अलग ही मजा है. लद्दाख अपने शांति के लिए भी जाना जाता है. अगर मन बना रहे हैं तो लद्दाख की और रुख कर सकते हैं.
Tons River, Himanchal Pradesh
हिमाचल प्रदेश का गढ़वाल एक ऐसी जगह है, जहां तेज बहाव से बहती यमुना की सहायक नदी ‘टन’ हर मोड़ पर तेज रैपिड के साथ आपका इंतज़ार करती रहती है.
Barapole in Coorg, Kannada
यहां आपकी साँसें हर मिनट बढती रहेगी. यहां एक से बढ़कर एक Rapids देखने को मिलेंगे.
Bamboo Rafting Wayanad
सभी Rafting से अलग है बम्बू राफ्टिंग. अगर आपने अभी तक तरी नहीं किया तो एक बार जरुर तरी करें. इसके अलावा यहां का नजारा आपको सम्मोहित कर लेगा.
Comments
comments