बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इकलौते ऐसे एक्टर हैं जो साल में 4 फिल्मे भी कर देते हैं. वहीं उनकी एक और फिल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका मे हैं. जहां अक्षय कुमार अपने सुपर हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी कई सुपरफ्लॉप फिल्मे भी है. आइये जानते हैं उनके कुछ सुपरफ्लॉप फिल्मों के बारे में.
#1 फिल्म- मेरी बीवी का जवाब नहीं
साल 2004 में आई यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म ने मात्र 20 लाख का ही बिजनेस कर पाई.
#2 फिल्म- मिस्टर बांड
16 अप्रैल 1992 को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 65 लाख की कमाई कर पाई.
#3 फिल्म- सैनिक
रिलीज डेट 10 सितम्बर 1993, कमाई मात्र 70 लाख रूपये.
#4 फिल्म- दिल की बाजी
7 मई 1993 को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 85 लाख की कमाई कर पाई.
#5 फिल्म- इक्के पे इक्का
साल 1994 अक्टूबर 11 को रिलीज हुई यह फिल्म भी सुपर फ्लॉप रही. और मात्र 85 लाख ही कमाई कर पाई.
#6 फिल्म- हम है बेमिसाल
इस फिल्म में अक्षय के अलावा सुनील शेट्टी भी मुख्य भूमिका मे थे लेकिन यह फिल्म भी सुपर फ्लॉप साबित हुई और मात्र 1.2 करोड़ की कमाई कर पाई.
#7 फिल्म- तराजू
1 अगस्त 1997 को रिलीज हुई यह फिल्म भी फ्लॉप रही. इसकी कुल कमाई 2.95 करोड़ रूपये रही.
Comments
comments