Home Lifestyle-hi अडवेंचर ट्रैवलिंग करने वालों के लिए मुक्तेश्वर है बेस्ट

अडवेंचर ट्रैवलिंग करने वालों के लिए मुक्तेश्वर है बेस्ट

best place for adventure

अगर आपको जंगलों के बिच ऊँचे-ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ना, झीलों की ख़ूबसूरती को देखने जैसा अडवेंचर ट्रवेल करना पसंद है और जाने का मन बना रहे हैं तो चले जाइये मुक्तेश्वर उतराखंड साइड.


Image Source

जी हां मुक्तेश्वर उतराखंड में बसा एक छोटा सा गांव है जो कुमाऊ की पहाड़ियों के बीच 7500 फीट की ऊंचाई पर बसा है. यहां आपको वो सब चीजें मिलेंगे जो आपका मन करता है. अडवेंचर के लिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं.

अगर आपके पास छोटी मोटी छुट्टियां ही हैं तो कोई बात नहीं ये जगह आपके लिए बेस्ट है. खूबसूरत जंगल, पहाड़, झरने और नेचर लवर और बर्ड वॉचिंग पसंद करने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है.

यहां आपको ठहरने का भी इंतजाम नहीं करना पड़ेगा. आपको ढेरो जगह मिल जायेगा रुकने के लिए. इसके अलावा एक से बढ़कर एक होटल भी हैं.

कपिलेश्वर मंदिर

वहीं थोड़ी दूर पर ही आप कपिलेश्वर मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर भगवान शिव का है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए बेहद खूबसूरत 9 किलोमीटर का पहाड़ी सफर तय करना पड़ता है. लेकिन अगर आप इतनी दूर पैदल चलना नहीं चाहते हैं तो सड़क मार्ग के जरिए भी मंदिर तक पहुंच सकते हैं.

Comments

comments

Exit mobile version