Home Lifestyle-hi FOOD-hi इस 26 जनवरी पर लीजिए ट्राई कलर डिशेस का स्वाद

इस 26 जनवरी पर लीजिए ट्राई कलर डिशेस का स्वाद

26 जनवरी के दिन पूरा देश तिरंगे के रंग में ढल जात है. सड़क, कपड़े, गाड़ियाँ यहां तक की खाने के पदार्थ को भी तिरंगे का रूप दे दिया जाता है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं जहां आप तिरंगे के रंग में बना हुआ स्वादिष्ट पकवान व मिठाइयां जिसे खाने का लुफ्त उठा सकते हैं…

मिया बेल्ला रोमांटिक किचन & बार, नई दिल्ली

अगर आप राजधानी दिल्ली में हैं तो आपको मिया बेल्ला रोमांटिक किचन & बार जाना चाहिए. यहां आपको कई तरह की डिशेस उपलब्ध होगी. ये रेस्टॉरेंट आपको जायकेदार वेजीस पिज्जा सर्व करेगा.

इंडियन एस्सेंट, नई दिल्ली

साउथ दिल्ली में मौजूद यह रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसके खाने की चर्चा दुसरे देशों तक होती है. शानदार तरह से परोसे जाने वाले लजीज भारतीय क्षेत्रीय डिश काफी स्वादिष्ट है.

सना-दी-गे, नई दिल्ली

अगर आप सी-फूड खाने के शौक़ीन हैं तो आपको सना-दी-गे रेस्टोरेंट जरुर जाना चाहिए. यहां आपको मनपसंद और लजीज प्रॉन्स, पुदीना फ्राई, क्रैब बटर पेपर गार्लिक और अंजल मसाला फ्राई जैसी डिशेस 26 जनवरी को सर्व की जाएगी.

फॉरेन ढाबा-ए मॉडर्न बिस्त्रो बार, नई दिल्ली

26 जनवरी के दिन आपको यहां खाने पर 69% की खास छूट मिलेगी. रिपब्लिक डे को सेलिब्रेट करने के लिए इससे अच्छी जगह नहीं मिलेगी. यहां अपने फैमिली या दोस्तों के साथ आकर खूब एंजॉय कर सकते हैं.

Comments

comments

Exit mobile version